न्यूजीलैंड में पहुंचने के बारे में हमारी जैव सुरक्षा वीडियो देखें (1:25)
Transcript - show/hide
Welcome to Aotearoa.
आओटियारोआ में आपका स्वागत है।
Our country.
हमारा देश।
Our lakes, rivers, lands and seas.
हमारी झीलें, नदियाँ, भूमि और समुद्र।
Our home.
हमारा घर।
This fragile place is all we've got.
ये नाज़ुक स्थान ही हमारा सबकुछ है।
It's vulnerable to pests and diseases.
यह कीटों और बीमारियों के प्रति संवेदनशील है।
That's why we guard it, as if our way of life depends on it.
इसीलिए हम इसकी रक्षा ऐसे करते है जैसे कि हमारी जीवनशैली इस पर निर्भर करती हो ।
Because it does. But we need your help.
क्योंकि ऐसा है भी। लेकिन हमें आपकी मदद की जरूरत है।
Fruits, vegetables and eggs like these can't be brought into New Zealand.
इस तरह के फल, सब्जियां और अंडे न्यूजीलैंड में नहीं लाए जा सकते।
Nor can most meats, honey, cooking ingredients, herbs, and seeds or spices.
ना हीं अधिकांश मांस, शहद, खाना पकाने की सामग्री, जड़ी बूटी और बीज या मसाले लाये जा सकते हैं।
Anything made of plants or wood can carry unwanted pests or diseases
पौधे या लकड़ी से बनी कोई भी चीज अवांछित कीटों या बिमारियों को अपने साथ ला सकती है।
that could destroy our natural environment.
जो हमारे प्राकृतिक पर्यावरण को नष्ट कर सकता है।
Put any items you aren't sure about in the airport amnesty bins.
ऐसी कोई भी वस्तु जिसके बारे में आप निश्चित नहीं हैं उसे हवाईअड्डे के माफी डिब्बे में डाल दें।
Used outdoor equipment is a problem too.
खुले में उपयोग किये जाने वाले प्रयुक्त उपकरण भी एक समस्या है।
If in doubt declare it for inspection
यदि आप अनिश्चित हो तो इसे निरीक्षण के लिए
on the New Zealand traveller declaration website or app,
न्यूजीलैंड यात्री घोषणा वेबसाइट या ऐप पर,
or on a paper arrival card.
या आगमन कार्ड पर घोषित करें ।
Or ask a biosecurity officer like me.
या मेरे जैसे बायोसुरक्षा अधिकारी से पूछें।
Because once you arrive, your bags may be x-rayed and inspected.
क्योंकि आपके आगमन पर आपके बैग का एक्स-रे और निरीक्षण किया जा सकता है।
And if you haven't declared, you'll be fined $400.
और यदि आपने हमें सूचित नहीं किया है तो आपको $ 400 का जुर्माना लगाया जाएगा।
As a visitor here, I'll be asking one thing of you:
इस देश में एक यात्री होने के नाते हम आपसे यह आशा रखते है कि आप :
Look after it. Protect it.
इसकी देखभाल करें। इसे सुरक्षित रखें।
Declare or dispose risk items.
Avoid a $400 NZD fine.
जिस वस्तुओं से खतरा हो सकता है उनके बारे में सूचित करें या उन्हें फेंक दें ।
$400 NZD का जुर्माना देने से बचें।
[Video ends]
Information available in other languages
Information on this page is also available in English, Punjabi, Marathi, and Gujarati.
न्यूज़ीलैंड में अनुमत चीज़ों के बारे में हमने कानून क्यों बनाए हैं?
न्यूज़ीलैंड का प्राकृतिक वातावरण, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्ध है, और हमारे यहां बागवानी और कृषि उद्योग हैं , जिनसे पूरी दुनिया आयात करतीं हैं। न्यूज़ीलैंड में विजिटर के रूप में, हमारे देश को कीटों और रोगों से बचाए रखने में अपनी भूमिका निभाने का हम आपसे आग्रह करते हैं। देश में अनुमत चीज़ों के बारे में कानून का आपको पालन करना होगा, अन्यथा आपको कम से कम $400 NZD (न्यूज़ीलैंड डॉलर) का जुर्माना देना पड़ सकता है।
प्रतिबंधित वस्तुएं
कुछ चीजों का लाना उनकी पैकेजिंग और वह प्रसंस्कृत (प्रोसेस्ड) हैं या नहीं इस पर निर्भर है , पर कुछ चीज़ें आप निश्चित रूप से नहीं ला सकते हैं। इसमें शामिल है:
- ताजे फल और सब्जियां
- फूल और बीज (प्रसाद वाली चीज़ें शामिल)
- ताजा मांस या मछली
- अनाज और दालें
- शहद और मधुमक्खी उत्पाद
- टॉनिक (च्यवनप्राश सहित)
यदि आप ये चीज़ें लाने की योजना बना रहे हैं, तो कृपया इन्हें घर पर ही छोड़ दें। आप द्वारा लाई जाने वाली ये चीजें बायो-सेक्यूरिटी (जैवसुरक्षा) कर्मचारियों के सामने घोषित करनी होंगी या आपके आने पर, एयरपोर्ट पर निर्धारित निशानों वाले कूड़ेदानों में इन्हें फेंकना होगा। यदि आप अपने साथ लाई जाने वाली ऐसी सारी चीज़ें घोषित नहीं करते , तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा और चीज़ें जब्त कर ली जाएंगी।
आप भारतीय मिठाईयां और वैफर्स ला सकते हैं-इनकी अनुमति है, लेकिन आगमन पर आप क्वारंटाइन अधिकारियों के सामने इन्हें अवश्य घोषित करें।
पर्वतारोहण, खेलकूद, और कैम्पिंग के उपकरण हालांकि प्रतिबंधित नहीं हैं, लेकिन इनका निरीक्षण कराना होगा। इस प्रकार के उपकरण, अन्य देशों से न्यूज़ीलैंड में ऐसी मिट्टी और वनस्पति सामग्री पहुंचा सकते हैं, जिनमें कीट, रोग और बीज हो सकते हैं-ये सभी हमारे पर्यावरण और वन्यजीवन के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।
अपना यात्री घोषणापत्र पूरा करना
न्यूज़ीिैंड में आिे वािे सभी यात्रियों को यािी घोिणापि अवचय भरिा होगा।
यािी घोिणापि पर बायो-सेक्यूररटी (िैवसुरक्षा) चीज़ों के बारे में प्रचि हैं। देश में िाई गई चीज़ों के बारे में आपको यािी घोिणापि पर सत्य घोिणा करिी होगी, ताक्रक हम िांच कर सकें क्रक इि चीज़ों से न्यूज़ीिैंड को कोई खतरा है या िहीं। यहद आपके पास अघोषित बायो-सेक्यूररटी (िैवसुरक्षा) चीज़ें पाई िाती हैं, तो आपको कम से कम $400 NZD (न्यूज़ीिैंड डॉिर) का िुमाािा देिा पड़ेगा।
आप द्वारा िोखखम वािी चीज़ें घोषित करिे पर क्या होता है?
क्वारंटाइन अधिकारी, आप द्वारा घोषित चीज़ों के बारे में अधिक प्रश्न पूछकर, तथा उनका निरीक्षण करके उनका मूल्यांकन करेंगे। आप द्वारा घोषित कुछ जोखिमपूर्ण चीज़ों को देश में अनुमति दी जा सकती हैः
- यदि बायो-सेक्यूरिटी (जैवसुरक्षा) अधिकारी इससे संतुष्ट हो कि आपकी चीज़ों से कोई जोखिम नहीं होगी
- यदि उनको सीमा पर हमारे द्वारा उपयुक्त तरीके से उपचारित (ट्रीट) किया गया हो।
हालांकि कुछ चीज़ें किन्हीं भी परिस्थितियों में देश में अनुमत नहीं हो सकती और उन्हें जब्त या नष्ट किया जा सकता है।
उपचार (ट्रीटमेन्ट) की आवश्यकता वाली चीज़ों को निजी स्वतंत्र ट्रीटमेन्ट कंपनियों को भेजा जाता है। ट्रीटमेन्ट के लिए भेजी चीज़ों को आप बाद में किसी अन्य तारीख पर वापस ले सकते हैं। नोट करें कि इससे एक खर्च जुड़ा हो सकता है।
यदि आपके पास अघोषित बायो-सेक्यूरिटी (जैवसुरक्षा) चीज़ें पाई जाती हैं, तो आपको तुरंत कम से कम $400 जुर्माना देना होगा।
न्यूज़ीलैंड में आप बहुत से भारतीय उत्पाद खरीद सकतें हैं
न्यूज़ीलैंड के विशेष सुपरबाजारों और दुकानों में , बहुत सी भारतीय खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध है . न्यूज़ीलैंड की दुकानें जो भारतीय खाद्य सामग्री बेचतीं हैं उन्हें आप इंटरनेट पर ढूंड सकतें हैं .
आपकी सुविधा के लिए , न्यूज़ीलैंड के मुख्य शहरों की दुकानों की संकलित सूची रखी है .
दुकानों की सूची देखें [PDF, 523 KB]
और अधिक जानकारी प्राप्त करें
यदि न्यूज़ीलैंड में आप द्वारा लाई जा सकने वाली चीज़ों के बारे में आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया info@mpi.govt.nz पर ईमेल करें।